नाई की दुकानों के बदल जायेंगे नियम।

    0
    114

    लखनऊ 13 मई 2020 लॉकडाउन के दौरान लोगों से एक कॉमन शिकायत सामने आ रही है और वह है नाई की दुकानों का ना खुलना। लोगों के बाल लंबे हो रहे हैं और गर्मी के मौसम में इनका न कट पाना उन्हें और परेशान कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग एक्सपेरिमेंट कर खुद ही केश काटने में जुट गए, लेकिन अधिकांश लोगों ने ऐसा रिस्क नहीं लिया। उन्हें उम्मीद है कि आगामी दिनों में हेयर सलून खुलेंगे और वह अपने केशों को कटवा सकेंगे। लॉकडाउन-3 खत्म होने के बाद अब लॉकडाउन-4 लागू करने की तैयारी है, और इसमें कुछ और छूट भी मिल सकती हैं। कुछ और दुकानें भी खुलेंगी जिनमें हेयर सैलून शामिल हो सकते हैं। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा भी नाई की दुकानों और हेयर सैलून से ही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में बाल कटवाने के क्या नियम होंगे और कैसे इनकी दुकानें चलेंगी, इस संबंध में लखनऊ शहर के एक नामी हेयर कटिंग सैलून के मालिक जफर अहमह ने बताया कि यूरोप और जर्मनी की तरह भारत में बड़ी सावधानी के साथ हेयर सैलून खुलेंगे। देश के हेयर कटिंग सैलून और इनसे जुड़ी एसोसिएशन ने कुछ नियम बनाए हैं जल्द ही इन्हें लागू किया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here