नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 18 नये पॉजिटिव मरीज मिले: (रिपोर्ट कुसुम भारती)

    0
    116

    25 अप्रैल, लखनऊ। दुनिया भर में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना के 18 नये मरीज मिले जिनमें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी है।
    भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में शुक्रवार को आदर्श नगर रानीनगर अलमास सिटी फरीदी नगर क्षेत्रों में संक्रमण से मुक्ति के लिए तीन सदस्यीय 99 टीमों एवं 51 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया गया । प्रत्येक टीम में एक स्वास्थ्य विभाग एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे। टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया टीम द्वारा कुल 9110 घर का भ्रमण किया गया तथा 42443 जनसंख्या को कवर (आच्छादित) किया गया।
    आज सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 196 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजे गये। शुक्रवार को 18 पॉजिटिव रोगी (14 पुरुष 4 महिला) पाया गया।
    दो केस चंदन हॉस्पिटल में भर्ती था। चंदन हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट, ओपीडी एवं आईपीडी यूनिट (नए मरीज) को बंद करने का आदेश जारी कर दिए गए हैं । चंदन हॉस्पिटल में भर्ती समस्त मरीजों एवं समस्त कर्मचारियों के जांच हेतु सैंपल लिए गए हैं ।अग्रिम आदेशों तक चंदन अस्पताल को आइसोलेट करते हुए चिकित्सालय में किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने एवं अंदर आने पर रोक लगाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है ।
    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज के अंतर्गत मऊ गांव के 21 लोगों का पुल में सैंपल कराया गया था सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है

    *सावधानी ही बचाव*
    • एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
    .हाथों को बार-बार साबुन से एवं साफ पानी से धोएं
    • खांसते, छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
    • करोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691 व 2230333 पर सम्पर्क करें।
    • प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
    • करोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
    • भीड़भाड़ से बचें और बहुत आवश्यक न हो तो घर में ही रहें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here