नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ दिखाये फिर से तेव

    0
    109

    कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ फिर से तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। इससे सत्ताधारी पार्टी के अंदर बेचैनी साफ दिख रही है, लेकिन कोई नेता उस पर कुछ भी कहने और उनको रोकने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है।
    पिछले दो हफ्तों में सिद्धू ने न केवल सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृहनगर पटियाला में दो प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर उनकी जमकर आलोचना की, बल्कि ट्विटर, फेसबुक और अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो भी अपलोड किया। सिद्धू ड्रग्स मामले और बरगाड़ी बेअदबी मामले के दोषियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेने पर सरकार को कोसे। बुधवार को सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया फीड में एक कदम और आगे बढ़ गए। उन्होंने पंजाबी भाषा में लिखा, “सोची सांझी, मिली जुली योजना है, जिस्दा मक़साद … आप तान डबंगे, सब नाल नाल लाई के डबंगे (यानी खुद डूबेंगे, सबको साथ ले डूबेंगे)। उन्होंने कहा, “यह सरकार या पार्टी की विफलता नहीं है, बल्कि एक व्यक्ति जो अपराधियों के साथ हाथ मिला रहा है।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here