लखनऊ 17 मार्च 2021 खानदाने इज्तिहाद के धार्मिक विद्वान मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने सूचना दी है कि किया है कि स्व0 पिता नजम-उल-उलेमा सैय्यद अली नकवी ताबा सराह के इसाले सवाब के लिए मजलिसे हजरत सैय्यदुश् शुहदा दिनांक 19 मार्च 2021 जुमा वक्त ठीक 7 बजे रात मे इमामबाड़ा सैयद ताकीब साहिब हुसैनिया जानत मस्जिद तहसीन अली खां के पीछे चैक लखनऊ मे आयोजित होगी। इस मजलिस को मौलाना सैय्यद लियाक़त रज़ा रिजवी साहिब संबोधित करेंगे। सभी लोगों से से उपस्थित होने का अनुरोध है।
’’’