लखनऊ । दिनांक 27 जनवरी 2021
कोविड-19 के लिए सफाई व्यवस्था व ठाकुरगंज हरदोई रोड से लेकर दुबग्गा चौराहा पर आय दिन जाम की समस्या जिसकी वजह से यातायात बाधित रहती है। देखा तो यह भी गया है कि इस जाम में घंटों एम्बुलेंस भी फंसी रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम लखनऊ जोन 6 कर अधीक्षक श्रीमती अंबी बिष्ट ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आज प्रातः से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक अतिक्रमण हटवाया और साथ में सफाई कराई व रोड पर पड़ा कूड़ा उठवाया ।
हालांकि नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों के जाने के बाद बालागंज चौराहे से लेकर ठाकुरगंज तक ठेले दुकानें फिर सज गईं और अतिक्रमण पुनः लग गया जिसकी वजह से फिर यात्रीगण को जाम का सामना करना पड़ा।