दिल्ली खादी ग्राम उद्योग की तरफ से अगले महीने गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेंट’ लॅान्च किया जाने वाला है।
इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दी ।
नए साल मे अगर घर पर पेंट करवाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइया।
जल्द ही खादी ग्राम उद्योग की तरफ से गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेंट’ लॅान्च किया जाएगा जिसकी कीमत और और पिंटू के बाबत कम होगी।