धर्म समुदाय के व्यक्ति के साथ मारपीट।

    0
    120

    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था निरंतर खराब होती जा रही है इसी कड़ी में एक नया मामला सामने आया है जो जानकीपुरम विस्तार क्षेत्र का है जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास का नारा देते हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जाति समुदाय के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य कर रहे हैं वही विशेष समुदाय के व्यक्ति पर हमले की बात सामने आई है।
    जानकीपुरम विस्तार में रहने वाले व्यक्ति शाहरुख ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बताया कि वह अपने घर के बाहर स्थित पार्क में बेंच पर बैठा हुआ था जहां कुछ तथाकथित हिंदू वाहिनी के लोग आए और उससे मारपीट करने लगे आवाज सुनकर जब उसकी मां घर से निकली और रोकने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उनको भद्दी भद्दी गालियां दी और कहा कि अगर घर से बाहर निकले तो हम आंख नोच लेंगे ज्यादा से ज्यादा 6 महीने जेल होगी वो सजा काट लेंगे।
    जिन लोगों ने शारूख पर हमला किया उनके नाम ह्रदय शर्मा, अनुज शर्मा, महेंद्र अग्रहरि और कुछ अज्ञात लोग शामिल थे। यह घटना पीड़ित के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
    पीड़ित ने इस घटना की एफआईआर दर्ज करा दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here