लखनऊ 25-10- 2019 धनतेरस के अवसर पर लखनऊ शहर के बाजारों में रौनक छाई हुई है। आज लोग घरों में सुख-शांति और समृद्धि के लिए लक्ष्मी-कुबेर और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करेंगे। धनतेरस में खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है। कारोबार को लेकर व्यापारी बहुत उत्साहित हैं।दीपावली के नजदीक आने पर घरों में भी खरीदारी की तैयारी हो चुकी है। बाजार फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन , बर्तनों,बाइक, स्कूटी और कार से सजा हुआ है। भी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उधर, सराफा बाजार में भी मां लक्ष्मी-कुबेर और भगवान गणेश की प्रतिमाएं लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं।
बाजारों में बढ़ी रौनक से दुकानदारों के भी चेहरे खिले हुए हैं।
चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, नक्खास, निशातगंज जैसे बाजार ग्राहकों से भरे हुए हैं।
यहां दुकानदारों ने सड़क से मिलाकर अपनी दुुकानें लगाई हुई हैं। इस कारण पार्किंग की समस्या भी खड़ी हो गई है। सामान खरीदने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क पर ही खड़े करके जा रहे हैं। इससे यातायात भी अवरुद्ध हो रहा है। इन सब के बावजूद लोग प्रसन्न हैं।