26/5/2020
नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं और ज्यादातर उद्योग-धंधे भी ठप पड़े हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि इस साल गर्मी कम पड़ेगी, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से गर्मी ने उत्तर, मध्य और दक्षिण भारत में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिन इस साल के सबसे गर्म दिन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी देश में दो-तीन दिन गर्मी का कहर ऐसे ही जारी रहेगा। इसके बाद 28-29 मई से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।