देश में चार दिन में कुल 1,617 नए मरीज।

    0
    129

    लखनऊ 4 अप्रैल 2020 देश में कोरोना के सबसे ज्यादा 683 नए केस सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 3041 हो गई। दूसरी ओर, निजामुद्दीन के मरकज में शामिल हुए 14 राज्यों के 1,300 लोगाें की जांच हो चुकी है। इनमें से 647 लोग संक्रमित पाए गए हैं। ये केस सिर्फ 4 दिन में सामने आए हैं। जबकि, चार दिन में कुल 1,617 नए मरीज मिले हैं। मरकज से जुड़े सबसे ज्यादा 259 संक्रमित दिल्ली, 182 तमिलनाडु और तेलंगाना में हैं। तमिलनाडु में शुक्रवार को कुल 102 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 100 मरकज से लौटे थे। इसी तरह राजस्थान में 33 नए संक्रमित मिले, जिनमें 28 मरकज से लौटे थे। यही नहीं, 44 घंटे में इनमें से 16 संंक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। 1 हजार से ज्यादा क्वारेंटाइन किए गए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here