11/06/2020
नई दिल्ली: सांसद संजय रावत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत में कोरोना वायरस फैलाने के लिए दोषी ठहराया है ।। संजय राउत ने कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की वजह अहमदाबाद में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में हुए कार्यक्रम को बताया है। संजय राउत ने कहा कि ट्रंप के चलते ही मुंबई और दिल्ली में इतना ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसके साथ ही रावत ने केंद्र सरकार की भी आलोचना की और कहा कि लॉक डाउन बिना किसी योजना के लागू किया गया और अब लॉक डाउन को हटाने की जिम्मेदारी राज्यों को छोड़ दी गई।
सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बीजेपी गिराने की तमाम कोशिशें कर रही है, बावजूद इसके महा विकास आघाडी सरकार (MVA) को इससे कोई खतरा नहीं है क्योंकि इसका अस्तित्व कायम रखना शिवसेना, कांग्रेस, रांकपा की मजबूती है।