देश में कोरोना मामले की रफ्तार हुई धीमी।

    0
    152

    नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना (Coronavirus) के कहर के बीच सरकार की तरफ से एक राहत वाली खबर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि देश में अब 7.5 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं, पहले 3.4 दिनों में दोगुने हो रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से पहले, कोरोना वायरस के मामले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे, अब इसमें साढ़े सात दिन का समय लग रहा है।
    बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए। अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here