देश की सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव के लिए शादी समारोह की दावत कैंसिल

    0
    118

    लखनऊ 19 मार्च 2020 बालागंज में एक मुस्लिम परिवार ने सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी तैयारी के बाद भी काशान रहमान ने अपनी शादी के कार्यक्रम को चंद लोगों तक सीमित कर दिया।
    बालागंज के मुस्लिम परिवार ने कार्ड बाटने के बाद दावत की पार्टी कैंसिल कर दी।
    अब स्वयं मेहमानों को व्हाट्सएप और फोन के जरिये दावत में आने से मना कर रहे हैं।
    700 कार्ड बांटने के बाद भी दावत को कैंसिल करना एक साहसी कार्य है।
    शादी समारोह कैंसिल करने की सराहनीय पहल खुद से ही की है।
    दिनांक 21 मार्च 2020 को निकाह इलाहाबाद में होगा दावत ए वलीमा 23 मार्च 2020 डीएल ऑन बालागंज में होना था जिसे कोरोना वायरस को देखते हुए स्थगित कर दिया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here