लखनऊ दिनांक 24 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस,एम शोएब ने बताया कि कोरोना वायरस-19 की वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए ,केंद्रीय मंत्री, अल्पसंख्यक कार्य ,भारत सरकार, मुख्तार अब्बास नकवी ने देशभर के वक़्फ बोर्ड के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साफ तौर पर निर्देश दिया है कि रमज़ान-उल-मुबारक के पवित्र महीने में लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तमाम मुतावल्लियान तथा प्रबंधक समितियां प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें
।इस संबंध में देश के मुस्लिम समुदाय विशेषकर औक़ाफ़ से संबंधित मुतावल्लियान तथा प्रबंध समितियों का परम कर्तव्य है कि वे किसी भी दशा में सहरी व अफ़तारी-तरावीह तथा अन्य नमाज़ों के लिए कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने दें तथा समस्त इबादते अपने-अपने घर पर ही संपादित करें तथा अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करें कि घर में रहने में ही भलाई है ।
इस संबंध में केंद्रीय एवं राज्य सरकार के आदेश का अनुपालन कराया जाना सबका संयुक्त दायित्व है ।
अन्यथा की स्थिति में अपने कृत्य के लिए वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।