इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में पहली पारी नौ विकेट पर 469 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की. बेन स्टोक्स (176) और डोम सिबले (120) के बीच चौथे विकेट की 260 रन की साझेदारी हुई. जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 32 रन बना लिये थे. जॉन कैंपबेल (12) दसवें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. क्रेग ब्रेथवेट 6 और अल्जारी जोसेफ 14 रन बनाकर खेल रहे थे.
दूसरे दिन दोहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ते दिख रहे स्टोक्स चाय ब्रेक के बाद अपने स्कोर में चार रन और जोड़कर विकेट गंवा बैठ. उन्होंने 356 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 176 रन बनाए जिसमें 17 चौके और दो छक्के शामिल थे. केमार रोच ने उन्हें विकेट के पीछे शेन डाउरिच के हाथों लपकवाया. उन्हें 157 रन के स्कोर पर शेनॉन गैब्रियल की गेंद पर शाई होप ने गली में जीवनदान दिया.