दिल्ली के सभी अस्पतालों में सभी वार्ड में तुरंत CCTV कैमरा लगाने के आदेश।

    0
    118

    दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों में सभी वार्ड में तुरंत CCTV कैमरा लगाने के आदेश जारी किए हैं। दिल्ली समेत अन्य राज्यों के अलग अलग अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की देखभाल के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिये निर्देश जारी किये हैं।
    देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हर रोज बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। देश में कुल पॉजिटीव मामलों की संख्या 490,401 पर पहुंच गई है। जबकि मृतकों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 15301 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं। यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है। रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है। यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है। अब तक 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here