दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से मांगी राय।

    0
    155

    नई दिल्ली 12 मई 2020 कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन समेत तमाम मुद्दों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ”लॉकडाउन 17 मई तक है। हालांकि प्रधानमंत्री जी ने इस पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री जी ने पूछा कि कौन सा राज्य क्या चाहता है। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 15 तारीख तक अपने अपने सुझाव भेज दीजिए और उन सुझावों पर फिर केंद्र सरकार निर्णय लेगी। मैं आज दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं। 17 मई के बाद क्या होना चाहिए? क्या लॉकडाउन में ढिलाई दी जानी चाहिए? अगर दी जानी चाहिए तो कितनी और किस क्षेत्र में कितनी-कितनी दी जानी चाहिए?”
    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ”क्या ऑटो टैक्सी चालू होने चाहिए? क्या स्कूल, मार्केट और इडस्ट्रियल एरिया खोलने चाहिए? जाहिर सी बात है कि सोशल डिस्टेंसिंग कड़ाई से की जाएगी। सबके लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कल शाम 5:00 बजे तक अपने सुझाव मुझे भेज दीजिए। मैं जनता के सुझाव भी ले रहा हूं. एक्सपर्ट से बात भी करूंगा। डॉक्टर से भी बात करूंगा और जितने अच्छे सुझाव आएंगे उनको डॉक्टर और एक्सपर्ट से बात करके हम दिल्ली वालों की तरफ से प्रस्ताव बनाकर केंद्र प्रकार को भेज देंगे। परसों तक हम अपना प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज देंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here