नई दिल्ली 10 मई 2020 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार दोपहर को एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 आंकी गई है। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली- यूपी बॉर्डर के नजदीक बताया जा रहा है. कुछ हफ्ते पहले भी इस जगह पर भूकंप महसूस किया गया था। फिलहाल, इससे अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह राष्ट्रीय राजधानी में तीसरी बार कम तीव्रता का भूकंप है।
इससे पहले पिछले महीने दो बार दिल्ली-एनसीआर में भूकंप महसूस किए गए थे. 13 अप्रैल को महसूस हुआ भूकंप भी कम तीव्रता का था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र दिल्ली ही बताया जा रहा था। भूकंप के झॉके महसूस किए जाने के बाद लोग एहतियातन अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे।