08/06/2020
पूर्व सांसद और पत्रकार शाहिद सिद्दीकी की भतीजी को इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। रविवार को पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी ने सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और हॉस्पिटल पर इलाज में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पूर्व सांसद ने ट्वीट कर कहा, ‘दुर्भाग्यवश मेरी भतीजी की सफदरजंग हॉस्पिटल में मौत हो गई है। मैं आप सभी की चिंताओं के लिए शुक्रिया करता हूं, लेकिन हॉस्पिटल की स्थिति बहुत दयनीय है और कई लोग मर रहे हैं।
शाहिद सिद्दीकी ने सफदरजंग हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेरी भतीजी की हालात बेहद गंभीर थी, लेकिन फिर भी उसको न आईसीयू केयर दिया गया और न ही वेंटिलेटर पर रखा गया। हॉस्पिटल लोगों को बचाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. मुझको दिल्ली के लोगों पर तरस आता है। इस समय राजनीति और दोषारोपण नहीं करना चाहिए। दिल्ली में केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच घनिष्ठ समन्वय की जरूरत है।