थाना ठाकुरगंज मैं बारह रबीय्य्उल्अव्वल को लेकर हुई आलाधिकारियों की

    0
    207

    लखनऊ  8 नवंबर 2019थाना ठाकुरगंज परिसर में बारह रबीय्य्उल्अव्वल को लेकर हुई बैठक।

    आगामी बारह रबीय्य्उल्अव्वल को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।
    एसएसपी के आदेश पर बारह रबीय्य्उल्अव्वल को लेकर थाना परिसर में एक बैठक की गई।
    बैठक में सम्मानित नागरिकों के साथ सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसीएम अजय राय और ठाकुरगंज इंस्पेक्टर नीरज ओझा उपस्थित थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर उड़ती हुई फर्जी खबरों को लेकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर जनता ध्यान ना दे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here