बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। उनकी पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। तेजस्वी यादव ने खुद सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया और नवजात शिशु के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।
*नवजात का नाम*
तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने भतीजे का नाम ‘टूटू’ रखा है। रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “गौरवान्वित मां-पापा, दादा-दादी और बहन कात्यायनी को ढेर सारी बधाई। हमारे जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
*परिवार की प्रतिक्रिया*
राजद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी बधाई संदेश दिया गया। पार्टी ने लिखा, “नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को फिर से दादा बनने की हार्दिक शुभकामनाएं। समस्त राजद परिवार की ओर से शुभ आशीर्वाद सहित हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं!”
*तेजस्वी के बारे में*
तेजस्वी यादव का यह दूसरा बच्चा है। इससे पहले 2023 में उनकी बेटी कात्यायनी का जन्म हुआ था। तेजस्वी दो बार बिहार के उप-मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में बिहार विधानसभा में राघोपुर से विधायक हैं ¹ ².