08/06/2020
गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार की जनता को संबोधित किया। रैली में उन्होंने घोषणा की कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। अमित शाह की रैली के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘वर्चुअल रैली में खोली नोटों की थैली, लेकिन ख़ाली है ग़रीबों की थाली। जनता आपको घर बैठायेगी हाथ ख़ाली, तब करना हज़ारों डिजिटल चुनावी रैली. उन्होंने आगे लिखा, ‘किसान, नौजवान व ग़रीब विरोधी सरकार के विरुद्ध आज बिहार ने थाली बजाकर विरोध प्रकट किया, क्योंकि ग़रीबों का पेट और थाली, है ख़ाली।