बंगाल में बढ़ती चुनावी तपिश के बीच तृणमूल के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ऑडियो बम की भी गूंज बनी हुई है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष प्रशांत किशोर के ऑडियो बम इसे अपने तरीके से प्रचारित कर एक-दूसरे को घेर रहे हैं। भाजपा की जीत को लेकर कही गई बातों को लेकर पीके सवालों के घेरे में हैं। ऑडियो बम को क्लब हाउस लीक भी बताया जा रहा है। दरअलस क्लब हाउस चैट एक एप है। इस चैट में पीके कुछ पत्रकारों के साथ बंगाल की जमीनी हकीकत और पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का जिक्र कर रहे हैं। ऑडियो बम फूटने के बाद भाजपा की ओर से जहां लगातार कहा जा रहा है कि तृणमूल ने हार मान ली है तो वह भी सतत पलटवार कर रही है।
पीके यानी प्रशांत किशोर भी कैसे चुप रहते। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की ओर से पूरे चैट को सार्वजनिक नहीं किया गया। भाजपा बंगाल में 100 सीट नहीं जीत पाएगी। यदि भाजपा ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया तो चुनावी रणनीतिकार का काम वे छोड़ देंगे।’ प्रशांत ने यह दावा कर भाजपा को नए सिरे से सोचने को विवश कर दिया है और बंगाल के मतदाताओं को भी। चैट में पीके एक पत्रकार के जवाब में कहते हैं, ‘देश में कुछ प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनको मोदी में भगवान दिखते हैं। गलत दिखे, सही दिखे, वह अलग बहस का मुद्दा हो सकता है। बंगाल में ज्यादातर हिंदी भाषी मोदी के समर्थक हैं। हम लोग जो सर्वे कर रहे हैं, उसमें मोदी और ममता दोनों बराबर लोकप्रिय हैं। मोदी लोकप्रिय हैं, इसमें कोई शक नहीं है। बंगाल ने भाजपा का स्वाद चखा नहीं है। लोगों को लग रहा है कि अब तक जो नहीं मिल रहा है, भाजपा आएगी तो वो मिल जाएगा। यहां एंटी इनकंबेंसी भी केंद्र के खिलाफ नहीं है, राज्य सरकार के खिलाफ है।’