तूफान ” निसर्ग ” का पूर्वांचल पर भी पड़ेगा असर,आसमान में बादलों का डेरा, तेज हवाओं संग वर्षा के आसार

    0
    107

    04/06/20

    जौनपुर । मुम्बई ,गुजरात से कल टकराने वाले खतरनाक तूफान “निसर्ग” का असर पूर्वान्चल के कई इलाकों पर भी पड़ेगा। आज से कल तक यानी 4 व 5 जून को तेज हवा के झोंके संग कहीं तेज तो कहीं सामान्य वर्षा भी हो सकती है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन पांडेय ने इस आशय की जानकारी शोसल मीडिया पर वायरल की है । उन्होंने बताया कि अरब सागर से दक्षिण पश्चिम हवाएं तेजी से आ रही हैं। मुंबई व गुजरात के तटों से कल निसर्ग तूफान टकराने वाला भी है। वहां के समुद्री इलाकों में तेज हवाएं आने से वहां का मौसम भी सुहाना जरूर लग रहा लेकिन कल तक यह आफत भी बन सकता है। वहां 100 किलोमीटर से भी ऊपर की रफ्तार से तूफान संग हवाएं चलने का अनुमान है। इसका असर एक दिन बाद पूर्वान्चल समेत कई इलाकों में पड़ना तय है। काशी व आसपास के इलाकों में आज सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। आज सुबह अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा तो कल अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। आगे भी तापमान का क्रम लगभग वही रहेगा। अगले 10 दिनों के मौसम की बावत अनुमान लगाया गया है कि ,आगामी शनिवार तक फ़िलहाल मौसम का रुख ऐसा ही रहने वाला है। आज वातावरण में 65 फीसदी नमी होने के कारण फ़िलहाल 20 फीसदी ही वर्षा की संभावना है ,अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल यूँ ही बने रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार से सूरज की किरणें फिर से तीव्र होने पर एकबार फिर भीषण गर्मी लोगों सताना शुरू कर देगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here