10/06/2020
तुर्की की राजधानी अंकारा से लगभग 35 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित आकिन्जी हवाई छावनी में रूस से ख़रीदे गए मीज़ाईल सिस्टम एस-400 को आए एक साल होने को है। यह सिस्टम, अमरीका की ओर से लंबे समय से जारी ख़तरे से निपटने के लिए, फ़ायर होने के लिए पूरी तरह तय्यार है।
अमरीका 2020 सैन्य बजट बिल के तहत इस साल के अंत तक, तुर्की को एफ़-35 फ़ाइटर जेट की संयुक्त निर्माण परियोजना से पूरी तरह निकालने और फ़ाइटर जेट की ख़रीदारी की डील को ब्लॉक करने का फ़ैसला कर चुका है।