तुर्की का एस-400 फ़ायर होने के लिए पूरी तरह तय्यार, अमरीका ने दी काट्सा क़ानून के दायरे में लाने की धमकी, तुर्की अपने फ़ैसले पर डटा

    0
    125

    10/06/2020

    तुर्की की राजधानी अंकारा से लगभग 35 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित आकिन्जी हवाई छावनी में रूस से ख़रीदे गए मीज़ाईल सिस्टम एस-400 को आए एक साल होने को है। यह सिस्टम, अमरीका की ओर से लंबे समय से जारी ख़तरे से निपटने के लिए, फ़ायर होने के लिए पूरी तरह तय्यार है।

    अमरीका 2020 सैन्य बजट बिल के तहत इस साल के अंत तक, तुर्की को एफ़-35 फ़ाइटर जेट की संयुक्त निर्माण परियोजना से पूरी तरह निकालने और फ़ाइटर जेट की ख़रीदारी की डील को ब्लॉक करने का फ़ैसला कर चुका है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here