ताज़िया की बेहुरमती से डॉक्टर यासूब अब्बास नाराज़

    0
    172

     

    उत्तर प्रदेश 29-10- 2019 शिकवापुर जिला अमेठी में पुलिस द्वारा इमाम बारगाह में घुस के ताज़िये की बेहुरमती करने पर आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता जनाब मौलाना यासूब अब्बास साहब ने नाराज़गी का इजहार किया है। उन्होंने S.P. अमेठी से बात करके इंस्पेक्टर शुक्ल बाज़ार पर जांच के आदेश देने की गुजारिश की है।
    शिकवापुर में मजलिस को ख़िताब करने गये फख़रे मिल्लत जनाब मौलाना यासूब अब्बास साहब ने कहा के ताज़िये की बेहुरमती करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा उसे सज़ा जरूर मिलेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here