लखनऊ 7 अप्रैल 2020 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के डा सूर्यकांत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जनता से अपील करते हुए कहा कि सात दिन बचे हैं। यदि इस लाकडाउन से निकलना है तो लाकडाउन में रहना होगा। इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों, पुलिस प्रशासन को सहयोग करें, लाकडाउन के नियमों का पालन करें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि किसी को खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो अपने क्षेत्र के सीएमओ को फोन करें, आपका सैंपुल घर पर ही ले लिया जाएगा। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर पर रहिए, प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें।