लखनऊ 2 नवंबर 2019 कल दिनांक को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास साहब ने जिला प्रशासन के जिम्मेदारान के साथ काज़मैन का दौरा किया। यह दौरा आगामी आठ रबीउल अव्वल के जुलूस एवं मजलिसों के मद्देनजर किया गया।
डाक्टर यासूब अब्बास साहब ने प्रशासन से रौजा काजमैन की मरम्मत तुरंत कराने को कहा उन्होंने दिखाया कि इमारत कितनी खस्ताहाल हो गई है।