लखनऊ 8 अप्रैल 2020 जिस प्रकार सैनिक देश की रक्षा करते हैं उसी प्रकार डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं किसी भी समाज के लिए
डॉक्टर आवश्यक हैं I उन्हें जीवन उद्धारकर्ता माना जाता है हमारे दैनिक जीवन में हम अक्सर उन स्वास्थ्य
समस्याओं का सामना करते हैं जो हमारी समझ से बाहर हैं। हमें इन समस्याओं को समझने और इसे ठीक करने के
लिए डॉक्टर से मदद की ज़रूरत है। मेडिकल हस्तक्षेप के बिना स्थिति खराब हो सकती है। इस प्रकार डॉक्टरों को
जीवन सौहार्य माना जाता है
आज देश जिस समस्या से गुज़र रहा है उसमे डॉक्टर्स, पुलिस विभाग अवं सफाई कर्मचारी साक्षात् भगवन के रूप
में सामने आये हैं उक्त बात
प्रख्यात समाज सेवी श्री मेराज हैदर एवं बहुत ही प्रतिष्ठित समाज सेविका उरूसा राणा जी ने कही
एवं सेन्सिटिज़ेशन का काम किया एवं सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया
इस कठिन दौर में श्री फ़राज़ उद्दीन किदवई के नेत्रित्व में Social distancing का पूरा ख्याल करते हुए डॉक्टर्स, पुलिस कर्मी
एवं सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया
इस मौके पर वरिष्ठ बसपा नेता संतोष गौतम, अधिवक्ता अनीस अहमद, सभासद फ़ैसल, आमिर, साकीब किदवई,इरफ़ान अशरफ़, शावेज़ , नौमीलाल गौतम, मुजीब
अंसारी ने फल भेंट कर एवं पुश्प भेंट कर सबका हौंसला बढ़ाया