डीएम व सीडीओ द्वारा धान क्रय केन्द्र विपणन शाखा कुड़वार का किया गया औचक निरीक्षण।*

    0
    64

    सुलतानपुर 09 जनवरी/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा शुक्रवार को अपरान्ह में धान क्रय केन्द्र विपणन शाखा कुड़वार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर विपणन सहाय बृजेश कुमार उपस्थित मिले, जिन्होंने बताया कि केन्द्र प्रभारी शिशिर कान्त गर्ग मा0 उच्चतम न्यायालय में योजित अनुज्ञा के सम्बन्ध में जवाहर भवन/शासन, लखनऊ हैं। मौके पर चन्द्रदेव सिंह, ग्राम चन्दौर के धान की पंखे से सफाई एवं तौल चल रही थी। इसके अतिरिक्त कृषक नरेन्द्र त्रिपाठी बहलोलपुर, ज्वाला प्रसाद पाण्डेय रामनगर, राम प्रताप सिंह, बसंतपुर, तिवारीपुर आदि की ट्राॅलिया तौल हेतु खड़ी थी। केन्द्र पर अभी तक 31353-20 कु0 धान की तौल 683 कृषकों से की जा चुकी है। केन्द्र पर अभी काफी धान प्रेषण हेतु अवशेष है, जिसे तत्काल मिलों को प्रेषण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कृषकों से खरीदे गये धान के भुगतान एवं पल्लेदारी के विषय में मोबाइल पर वार्ता की गयी, जो सही पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कृषकों का धान नियमानुसार तौल करना सुनिश्चित करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here