डा0 सूर्यकान्त एम्स पटना की संस्थान समिति के सदस्य नामित

    0
    68

    किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय के रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग के प्राफेसर एवं
    विभागाध्यक्ष डा0 सूर्यकान्त को स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एम्स
    पटना की (प्देजपजनजपदंस ठवकल) संस्थान समिति का सदस्य नामित किया गया है। एम्स
    पटना के निदेषक डा0 प्रभात कुमार सिंह ने डा0 सूर्यकान्त को बधाई देते हुए एम्स पटना को
    सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपेक्षा की है।
    के0जी0एम0यू0 के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डाॅ0) बिपिन पुरी ने भी डा0 सूर्यकान्त को बधाई देते हुए के0जी0एम0यू0 के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है।
    ज्ञात रहे कि डा0 सूर्यकान्त वर्तमान में इन्डियन कालेज अॅाफ एलर्जी , अस्थमा एवं एप्लाइड
    इम्यूनोलाजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा रेस्पाइरेटरी मेडिसिन से सम्बधित दो राष्ट्रीय संस्थाआें
    इन्डियन चेस्ट सोसाइटी तथा नेषनल काॅलेज अॅाफ चेस्ट फिजीषियन (इंडिया) के राष्ट्रीय
    अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही डा0 सूर्यकान्त इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के
    विज्ञान सेक्षन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। डा0 सूर्यकान्त को अब तक 100 से अधिक
    पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है तथा उनके नाम 16 चिकित्सकीय पुस्तकें एवं 02
    यू0एस0 पेटेन्टस भी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here