लखनऊ 1 दिसंबर 2019 ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में नसीम नामक युवक को लगी घैला पुल के पास लगी रहस्यमय हालात में गोली,नसीम को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों ने हालात खतरे से बाहर बताए हैं। घायल के कुछ बयान घटना के संदिग्ध होने का कर रहे इशारा,घायल की मानें तो स्कूटर से आये युवक ने पता पूछने के बाद मारी गोली,इसके अलावा कई गोलमोल दे रहा बयान,एसपी पक्षिम विकासचंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर इंस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद मिश्र मामले की जांच कर रहे हैं