टी एम टी द्वारा क्वालिटी कंट्रोल टेस्ट

    0
    142

    लखनऊ 23 फरवरी 2020 हर साल की तरह इस साल भी जौनपुर में तौहीदुल मुस्लेमीन ट्रस्ट (TMT) द्वारा राज कॉन्वेंट इण्टर कॉलेज बलुआघाट में (राज कॉन्वेंट और आइडियल पब्लिक स्कूल) के छात्र/छात्राआे का सलाना (Q.C.T) Quality Control Test 22 फरवरी को लिया गया।
    ये टेस्ट साल में एक बार लिया जाता है जिसमे स्टूडेंट्स की क्वालिटी चेक की जाती है और उन्हें अच्छी सी अच्छी शिक्षा देने की कोशिश की जाती है
    मौलाना जनाब डॉ कल्बे सादिक साहब जो एक शिक्षाविद हैं उनकी कोशिश रहती है कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाये। उन्हीं की कोशिशों से यह प्रोजेक्ट चल रहा है ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here