कोरोना के टीके को लेकर अभी भी ग्रामीण इलाकों में भम्र की स्थिति है। लोगों के मन में कई तरह की चीजें बैठा दी गई हैं, इसलिए लोग टीका लगवाने में उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। शनिवार को एमपी के निवाड़ी जिले स्थित अस्तारी गांव में टीकाकरण के लिए जागरूक करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर महिलाओं ने पत्थर से हमला कर दिया। साथ ही उन्हें गांव से खदेड़ दिया।
स्वास्थ्यकर्मी बाइक और फोर व्हीलर से थे। फोर व्हीलर को जागरूकता अभियान के लिए रथ में तब्दील कर दिया था। रथ से लोगों को टीका लगवाने के लिए संदेश दिए जा रहे थे। स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी गाड़ी को गांव के बीच में खड़ा किया था। वहीं, बाइक पर सवार स्वास्थ्यकर्मी गांव में घूम-घूमकर लोगों को टीकाकरण के लिए बता रहे थे। सभी स्वास्थ्यकर्मी जब एक जगह पर जमा हुए तो गांव की महिलाओं ने हाथ में पत्थर और डंडे लेकर उन्हें घेर लिया।