टंकी पर चढ़े किसान नेता आश्वासन के बाद उतरे

    0
    152

    लखनऊ 4 नवंबर 2019 भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के पदाधिकारी राकेश सिंह चौहान, मनीष यादव,अतुल कुमार के निवेदन पर और एसपी ग्रामीण के आश्वासन पर टँकी से उतरे किसान।कल 11 बजे आईजी से मिलेगा संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल।तहसील उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह सहित कुल 7 लोग सुबह 6 बजे चढ़े थे टँकी पर।ग्यारह घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद एसडीएम सदर,एसपी ग्रामीण,एएसपी मलिहाबाद,प्रभारी निरीक्षक काकोरी और एलआईयू टीम टँकी से उतारने में हुई कामयाब।

    कल 5 नवंबर 2019 को 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के पदाधिकारी IG लखनऊ से मिलने जाएंगे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here