झूठ अंदर लो, झूठ बाहर छोड़ो। रविश कुमार ने किया रामदेव पर तंज़।

    0
    67

    ऐलोपैथी पर टिप्पणी के बाद योगगुरु रामदेव एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। कोरोना काल में वह अकसर सुर्खियों में बने रहे। कभी कोरोनिल को लेकर तो कभी नाक को ऑक्सीजन सिलेंडर बताकर। अब रवीश कुमार ने उनके एक पुराने ट्वीट को निकालकर शेयर किया और तंज कस दिया। रवीश ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘यू कैन लिसन दिस सांग, चलो चलो कपोल गपोल करो। झूठ अंदर लो, झूठ बाहर छोड़ो।’
    उनकी इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किया। रवीश कुमार ने अपने इस पोस्ट में रामदेव को ‘डियर रामदेव दि बिलिनेयर’ कहके संबोधित किया। रवीश ने रामदेव का जो पुराना पोस्ट शेयर किया था उसमें उन्होंने लिखा था, ‘कालाधन वापस आये तो पेट्रोल 30 रुपये में मिलेगा।’ रवीश कुमार ने लिखा, ‘क्या आप इसे मोदी जी को टैग करके रीट्वीट कर सकते हैं?’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here