30/5/2020
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जून के आखिरी सप्ताह तक जारी हो सकते हैंं। ऐसे में स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।
रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड पहले ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर चुका है। वहीं अब यूपी बोर्ड रिजल्ट निकालने की तैयारी में है। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो गई थीं। वहीं कॉपियों के मूल्यांकन का का कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया था। इसके बाद बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया। बोर्ड अब तक 90 फीसदी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कर चुका है। ऐसे में यूपी बोर्ड सीबीएसई और सीआईएससीई से आगे निकल गया है। ये दोनों बोर्ड अभी अपनी परीक्षाएं ही पूरी नहीं करा सके हैं जबकि यूपी बोर्ड रिजल्ट देने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई और सीआईएससीई की 10वीं 12वीं के बचे विषयों की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी। उससे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है।