लखनऊ, आज राजकीय जुबिली इण्टर कालेज, में ‘स्वच्छ भारत’ विषय पर कला प्रतियोगिता हुई, जिसमें कालेज के आठवी कक्षा से लेकर हाईस्कूल तक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर नवाबी नगरी के वरि’ठ चित्रकार और कला वि”ो’ाज्ञ मोहम्मद इसहाक जज के रुप में उपस्थित थे, अन्य विशिष्ठ अतिथियों में कहानीकार एस.एन.लाल और ‘केमेल’ कम्पनी के टीम उपस्थित थी।
इस अवसर पर मोहम्मद इस्हाक़ ने चाकू और रंगों द्वारा मात्र 20 मिनट में 4 वर्ग फिट की लैंड स्केप पेन्टिंग बनायी, जिसको देखकर बच्चों ने दांतो तले उंगलिया दबा ली। प्रतियोगिता में विजयी होने वालों में प्रथम अरीब अहमद (कक्षा 10), , द्वितीय शुभम मौर्या (कक्षा 9), और तृतीय अयान सिद्दक़ी (कक्षा 9) रहे, जिनको कालेज के प्रधानाचार्य व मो0 इस्हाक के करमलों द्वारा ‘केमेल कं0’ ने उपहार बांटवाये, प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया। कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के कनवेनर मो0 मुखतसिर ने सबका धन्यवाद