जीवन दीप ट्रस्ट संडीला,हरदोई का सीबार दौरा

    0
    154

    जीवन दीप ट्रस्ट, संडीला, हरदोई की एक टीम ने जिला अयोध्या स्थित ग्राम सीबार का दौरा किया। यह दौरा श्री रज़ा इमाम के कृषि क्षेत्र एवं बागबानी को देख कर उसके अध्यन के लिए किया गया।
    ट्रस्ट की टीम के सदस्यों ने काफी समय बिताया और विशेष रूप से सोलर पंप के बारे में जानकारी इकट्ठा की।
    इस दौरान सदस्यों ने उद्यानिकी कृषि को देखा। उन्होंने पूरे फार्म हाउस का भी अवलोकन किया।
    उन्होंने श्री रज़ा इमाम के फार्म में लगे पेड़ों को देख कर जानकारी हासिल की। टीम के सदस्यों को श्री सैय्यद अली इमाम तक़वी” अयान” ने कृषि एवं इसकी आधुनिकता के बारे में जानकारी दी एवं पूरे फार्म हाउस का निरीक्षण कराया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here