लखनऊ में कल होने वाले चेहल्लुम के सिलसिले में जिला प्रशासन के जिम्मेदारान ने आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता एवं लोकप्रिय शिया समाज सेवक, फ़खरे मिल्लत डॉ यासूब अब्बास से अवध प्वांइट पर मुलाकात की। डाक्टर यासूब अब्बास मुसलसल क़ौम की खिदमत के सिलसिले में तन मन धन से लगे रहते हैं।
अभी दो दिन पहले डॉ यासूब अब्बास ने चेहल्लुम के मार्ग का निरीक्षण किया था और प्रशासन से जुलूस मार्ग पर साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था की गुजारिश की थी।