लखनऊ में उठने वाले अय्यामे अजा अर्थात मोहर्रम के आखिरी दिन के चुप ताजिया जुलूस के सिलसिले में जिला प्रशासन ने आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास साहब से मुलाकात की और जुलूस के रास्ते पर साफ सफाई और हिफाजती इंतेज़ाम के बारे में विस्तृत चर्चा की।
आगामी 6 नवंबर को अय्यामे अजा का आखिरी दिन है और इसी दिन सुबह नमाज के बाद इमामबाड़ा नाजिम साहब विक्टोरिया स्ट्रीट से जुलूस निकाला जाता है जो काजमैन पर समाप्त होता है।