बाराबंकी. जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने शुक्रवार को प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार लखनऊ द्वारा प्रायोजित कोविड-19 और स्वच्छता जागरुकता सचल प्रदर्शनी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी द्वारा विभाग के 10 दिवसीय अभियान में लगाए जाने वाले पोस्टर, बैनर, स्टीकर और पंप्लेट का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर बाराबंकी के जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि जब तक सभी लोगों को वैक्सीन न लग जाये तबतक दवाई भी और कड़ाई भी के मंत्र का पालन गंभीरता से करना चाहिये। इस कार्यक्रम में बाराबंकी के अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीकेएस चौहान भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने कहा कि पिछला वर्ष कोविड-19 संक्रमण की वजह से काफी चुनौतियों भरा रहा। नए साल 2021 में कोविड-19 से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन अब उपलब्ध हो गई है। सरकार इस कार्य के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है ताकि सभी देशवासियों को जल्द से जल्द वैक्सीन दी जा सके। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता रथ भी लोगों के आचार-व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए प्रभावी रहेगा।
वहीं इस अवसर पर उपस्थित एसपी यमुना प्रसाद ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें और भ्रामक प्रचार भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी खबर की पहले प्रामाणिकता जांच लें उसके बाद ही उस पर विश्वास करें। कार्यक्रम में उपस्थित एडीएम संदीप कुमार गुप्ता और सीएणओ डा. बीकेएस चौहान ने कहा कि दवाई भी और कड़ाई भी जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस वर्ष के लिए मंत्र दिया है। जब तक हम सभी लोगों को वैक्सीन न लग जाए तब तक इस मंत्र का पालन गंभीरता से करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम प्रभारी राजेश बरनवाल और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने बताया कि प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, लखनऊ एवं इसके अंतर्गत आने वाली 12 क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार इस तरह के प्रचार अभियानों द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। बाराबंकी जिले में यह प्रचार अभियान दिनांक 15 से 24 जनवरी, 2021 तक चलेगा, जिसके तहत सचल प्रदर्शनी के साथ-साथ लोक कलाकारों द्वारा संदेशमूलक सांस्कृतिक कार्यक्रम और दो विशेष कार्यक्रम भी किये जाएंगे।