महामारी के कठिन दौर मे,नही भूली फाउंडेसन अपनी सेवा की जिम्मेदारी.
आज 10 अप्रैल को जिला महिला चिकित्सालय बाराबंकी मे सेवा के भाव से हमेसा की तरह समाज के हर वर्ग के कमजोर लोगो की सेवा मे जिंदगी फाउंडेसन, आगे रही है,
आज तक चाहे बरसात का मौसम हो या गर्मी या जाड़ा हर समय पर फाउंडेसन ने हमेसा से गरीब लोगो की मदद की है, जिसमे प्रत्येक माह सभी आम जन को भरपेट भोजन कराना, स्वस्थ सिविर् का आयोजन, लॉक डाउन मे भी सभी भूखे लोगो को प्रत्येक दिन तहरी के पैकेट बांटे गये और मास्क l
वंही जाड़े के दिनों मे जिला अस्पताल के सभी मरीजों व तीमारदारो को सुबह चाय और विस्किट प्रत्येक दिन वितरित किया गया,
और आज फिर पुरे महिला अस्पताल मे कोविद् 19 की गाइड् लाइन निभाते हुए, हमेशा की तरह सभी महिला मरीजों को फल, दूध, ब्रेड विस्किट वितरित किया गया,
जिसकी शुरुआत जिंदगी फाउंडेसन के चैयरमैन जुहैर अंजुम खान ने सीएमएस महिला हॉस्पिटल श्रीमती संगीता श्रीवासतव् ने बाँटने की शुरूआत कराई ,
इस मौके पर हॉस्पिटल की सीएमएस ने जिंदगी फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं बहुत कम होती हैं जो बरसों से लेकर महीनों तक अपनी जिम्मेदारी का निस्वार्थ निर्वाह करती आ रही है इस मौके पर फाउंडेशन के सदस्य महामंत्री सरदार मंजीत सिंह धामी, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के क्रीड़ा अधिकारी श्री सोनकर,श्री प्रताप वर्मा, श्रीमती नीता अवस्थी ,राम रस्तोगी,
बबलू सिंह, मनीष यादव,
शिवम सिंह, उपस्थित रहे