जिंदगी फाउंडेशन ने हॉस्पिटल में किया फल,दूध वितरण

    0
    177

    *आज दिनांक 25 11 2019 को*। जिंदगी फाउंडेशन ने हमेशा की तरह अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रफी अहमद किदवई स्मारक सरकारी हॉस्पिटल (पुरुष) मे गरीब और जरूरतमंद लोगों को दूध फल और ब्रेड बांटने का काम किया। जिंदगी फाउंडेशन के खास मेहमान DAV स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मौर्या जी और अपने जिंदगी फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य सुधीर वर्मा जिनका आज जन्मदिन भी था।। उन्हीं के हाथों से बांटने की शुरुआत की इस मौके पर जिंदगी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जुहैर अंजुम खान, प्रधानाचार्य DAV स्कूल के श्री मौर्या जी का अपने जिंदगी फाउंडेशन में सम्मिलित करते हुए खुशी का इजहार किया और कहा कि हमें लगता है कि हमारी छोटी सी मुहिम में समाज के विद्वान और काबिल लोगो ने आगे बढ़ने का मन बना लिया है इसलिए जिंदगी फाउंडेशन अपने हर कार्यक्रम में समाज के सम्मानित लोगों को इसमें जोड़ने का आवाहन करती है इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के डिप्टी CMS और फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों में श्री प्रताप वर्मा बाबू केडी सिंह स्टेडियम के स्पोर्टऑफिसर, श्री सोनकर जी राजेंद्र सिंह बग्गा प्रेम यादव सरदार नरेंद्र सिंह सलूजा शिवम सिंह सरदार हरपाल सिंह एमडी बाबा गुरुकुल एकेडमी इस्लामुद्दीन आदि लोगों ने इस नेक काम में हिस्सा लिया

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here