जिंदगी फाउंडेशन ने हमेशा की तरह अपने निर्धारित प्रत्येक माह जिला सरकारी अस्पताल पुरुष व महिला में दो बार होने वाले कार्यक्रम कोआज पुंन: जिला रफी अहमद किदवई स्मारक जिला अस्पताल( महिला) में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि एसoडीoएम नवाबगंज* *बाराबंकी श्री अभय कुमार पांडे*
*जी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया* *जिसमें उन्होंने प्रत्येक मरीज के बेड पर जाकर दूध ब्रेड बिस्कुट जिंदगी फाउंडेशन के कपड़े के बने हुए थैले में रखकर सभी मरीजों को देने का काम किया* *इस मौके पर उनके साथ अस्पताल की महिला CMS डॉ। श्रीमती आभा मौजूद रहीं* *एसo डीo एम नवाबगंज श्री अभय कुमार पांडे जी ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि* *सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए प्रबंधित प्लास्टिक प्रयोग ना करने की मुहिम व कपड़े के थैले में सामान देने की तारीफ की इस । अवसर पर* *फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जुहैर अंजुम खान ने कहा कि इस मसरूफियत भरे माहौल में अपना बहुमूल्य समय देकर* *एसडीएम नवाबगंज श्री पांडे जी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं और* *उन्होंने कहा कि हमारी संस्था का प्रयास हमेशा से गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करना रहा है और हमेशा सहयोग करती रहेगी इस मौके फाउंडेशन के महामंत्री सरदार मंजीत सिंह धामी *फाउंडेशन के सम्मानित सदस्यों में श्री प्रताप वर्मा डॉ रवि अहूजा डॉक्टर सुधीर वर्मा सरदार हरपाल सिंह महेश अग्रवाल सरदार नरेंद्र सिंह सलूजा मोहम्मद आसिफ सभासद सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा शिवम सिंह राम रस्तोगी इस्लामुद्दीन प्रेम यादव आदि सदस्य मौजूद रहे*