बाराबंकी
आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को जिला महिला अस्पताल बाराबंकी में प्रोग्राम के मुख्य अतिथि बाराबंकी एडिशनल ए०एस० पी श्री आर० एस०गौतम जी ने मरीजों को तहरी भोज वितरित करते हुए कही जिंदगी फाउंडेशन अपने टीम की सहायता से हमेशा से जरूरतमंद गरीब और असहाय लोगों की मदद करती चली आ रही है इससे पहले भी मैंने इनके कई प्रोग्राम किए हैं जिनमें दूध,ब्रेड, फल अस्पताल में वितरित किये है,और गरीब लोगों को सार्वजनिक रूप से भरपेट भोजन का कार्यक्रम भी करते रहे हैं इस तरीके के कार्यों से समाज के कमजोर लोगों की सेवा करते है इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष जुहैर अंजुम खान ने मुख्य अतिथि का अपने कीमती समय से वक्त निकालने का धन्यवाद दिया और उन्होंने आए हुए सभी लोगों को यकीन दिलाया कि फाउंडेशन और फाउंडेशन के सभी सम्मानित मेंबर सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे इस मौके पर महिला सी०एम०एस ने फाउंडेशन का धन्यवाद किया प्रोग्राम में सम्मिलित होने वाले फाउंडेशन मेंबर में खेल अधिकारी राजेश सोनकर जी, सरदार मंजीत सिंह धामी, डॉक्टर सुधीर वर्मा,श्रीमती नीताअवस्थी, श्री प्रताप वर्मा, श्रीमती मलका रिजवी, श्री सरदार हरपाल सिंह, एमडी बाबा गुरुकुल एकेडमी, श्री महेश अग्रवाल, मोहम्मद आफाक एम०डी० सेवन डे, स्कूल, नसरीन सिद्दीकी, विजय जयसवाल, शिवम सिंह, श्री गौतम जी, बबलू सिंह, जीवन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।