लखनऊ 01/11/2019, आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के जेरे एहतमम जश्न ईद मीलादुन्नबी व मिशन की जिम्मेदारान व अन्जुमन की मीटिंग हुसैन बाड़ी, लखनऊ में सैयद अयूब अशरफ अध्यक्ष आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मीटिंग को खिताब करते हुए सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने कहा ईद मीलादुन्नबी मनाना नबी-ए-करीब सल्ललाहो अलेही वसल्ल की सुन्नत है उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद सल्ललाहो अलेही वसल्ल पीर के रोज रोजा रखा करते थे जिस पर सहाबा एकराम ने अर्ज़ किया या रसूल्लाह आप हमेंशा पीर (सोमवार) के रोज क्यों रोज़ रखते है और इसकी क्यो फज़ीलत है इसके जवाब में हुजूर ने फरमाया कि इस रोज अल्लाह ताला ने दुनिया के लिए मेरी विलादत फरमाई यह बात सुनकर सहाबा बहुत खुश हुए और रसूलल्लाह की विलादत पर जश्न मनाने लगे और महफिल सजाने लगे। उसके बात यह सिलसिला औलिया ए एकराम से होता हुआ हम तक पहुचा। इस तरह जश्न ईद मिलादुन्नबी मनाना सहाबा और औलिया अल्लाह की सुन्नत है। जिसको हम एहले सुन्नत वल जमात के लोग कल बरोजे कयामत तक इस सुन्नत को जिन्दा रखेगें | इस मौके पर मौलाना सैयद अबु बकर शिब्ली अशरफ ने अपने खिताब में कहा कि क़ुरआन मे अल्लाह ताला ने खुद इरशाद फरमाया के ए मेरे महबूब मैने आपके जिक्र को बुलन्द कर दिया। जिससे साबित होता है कि नबी-ए-करीम का जिक्र करना अल्लाह की सुन्नत है उन्होंने खिताब करते हुए फरमाया कि महशर के दिन जब हर किसी को अपनी अपनी फिक्र होगी और सब लोग यह सोचेगें कि किसी के पास जाए और किससे हम लोग अपने लिए सिफारिश करवाए, इसी गौरो फिक्र में लोग अल्लाह के नबीयों के पास जाएगे। और तमाम नबी हमारे आका मौला सल्लाहो अलेही सल्ललम के पास शफाअत के लिए भेजेगे। अहमद मियाॅ ने बताया कि कल 2 नवम्बर 2019 को बाद नमाज़ मगरिब से रात 10 बजे तक मदरसा अशरफिया बरकाते रज़ा व मख्दूम अशरफ अराबिक स्कूल बालागंज के बच्चों का सालाना जश्न ईद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम रखा गया है।[tps_footer][/tps_footer]
ईरान में 5.22 तीव्रता के भूकंप के बाद परमाणु परीक्षण की अटकलें, सूत्रों ने...
समाचार: तेहरान से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेंट्रल ईरान के सेमनान प्रांत में 20 जून 2025 को रात 9:19 बजे (स्थानीय समय) 5.22 मैग्नीट्यूड...
योग दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एंड कश्मीर में योग दिवस...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। इस दौरान उनके साथ आर्मी चीफ जनरल...
Rus Ke रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ईरान के समर्थन में बयान देते हुए...
रूस ke Rashtrapati Putin ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के समर्थन में बयान दिया है कि हर देश को अपनी ऊर्जा जरूरतों और...
शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्: योग भारत की ऋषि परंपरा का अमूल्य धरोहर*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज गोरखपुर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि 'शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम्' यह मंत्र हमें स्वस्थ...
The Event of Mubahila and the Only Ahl al-Bayt Involved: Shabu Zaidy
The event of Mubahila is a significant incident in Islamic history, occurring between Prophet Muhammad (peace be upon him) and the Christians of Najran....