लखनऊ 6 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि जरूरी नहीं है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो।
यूपी के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से अब तक 227 लोग संक्रमित हो चुके हैं साथ ही दो लोगों की इससे जान भी जा चुकी है।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मैं केवल यह कह सकता हूं कि हम शुरुआती स्टेज में हैं। यह कहना असंभव है
कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद खुलेगा या नहीं । हम रोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कुछ जिलों में 100 प्रतिशत लॉकडाउन किए गए हैं। आने वाले दिनों में लोगों का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है।