जन्नतुल बक़ी के पुनर्निर्माण के लिए ऑनलाइन विरोध-प्रदर्शन करें :मौलाना कल्बे जवाद

    0
    66

    मजलिसे ओलेमाए हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने भारत के सभी अइम्माए जु्मा और धार्मिक संगठनों एवं अंजुमनओ तथा सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस बार 8 शव्वाल 21 मई 2021 को इन्हेदाम जन्नतुल बक़ी के ख़िलाफ और जन्नतुल बक़ी के पुनर्निर्माण के लिए आनलाइन विरोध करें ।
    मौलाना ने कहा कि इन्हेंदाम जन्नतुल बक़ी के और सऊदी अरब के ख़िलाफ आनलाइन विरोध-प्रदर्शन किया जाना चाहिए।
    ताकि हमारे विरोध की आवाज अंतर्राष्ट्रीय स्थल पर सामराजी ताकतों और सऊदी अरब तक पहुंच सके ।
    मौलाना ने कहा कि 8 शव्वाल, 21 मई के दिन भारत के सभी ओलमा धार्मिक और सामाजिक संगठन संयुक्त राष्ट्र ,दिल्ली में सऊदी अरब के दूतावास और स्थानीय प्रशासन को जन्नतुल बक़ी के पुनर्निर्माण के लिए ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजें और अपने-अपने तरीक़े से आनलाइन प्रदर्शन करें ।
    मौलाना ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर सऊदी अरब की बर्बता के ख़िलाफ बैनर, पोस्टर और स्लोगन पोस्टर करें। मौलाना ने कहा है कि हमारा मक़सद सऊदी अरब के जरिए जन्नतुल बक़ी को विध्वंस किए जाने के विरोध में प्रदर्शन करना है। इसके लिए हर मुनासिब तरीका इस्तेमाल किया जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here