लखनऊ 21 फरवरी 2020 तेज़ हवा के चलते गिरा कई साल पुराना पेड़। पेड़ की चपेट में आईं लगभग 6 से 7 गाड़ियां।
सरकारी वाहन अम्बेसडर समेत कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त।
जनपद मार्केट के पीछे पार्किंग में गिरा पेड़ कई साल पुराना था।
शिवरात्रि की छुट्टी होने के कारण मार्केट में सन्नाट था। छुट्टी के चलते भीड़-भाड़ ना होने के कारण कोई नहीं आया चपेट में
पेड़ गिरने के 1 घंटे बाद भी स्थानीय पुलिस की सूचना के बावजूद नगर निगम नदारद।